PKL 2017: Gujarat Fortunegiants in final, thrash Bengal Warriors 42-17,Highlights | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Gujarat Fortunegiants has reached final by crushing Bengal Warriors 42-17. A solid all-round performance helped Gujarat Fortunegiants to make a place in the final. Sachin led the raiding charts with 9 points and was ably supported by Mahendra Rajput who scored eight points. Gujarat Fortunegiants went on a rampage in the last 10 minutes as they inflicted an all out in the 36th minute to lead 38-16. Such was Gujarat's dominance in the second half that they allowed Bengal to score just seven points in the second half. Gujarat Fortunegiants ran out comfortable winners in the end as they had a 25-point winning margin.

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने पहले क्वालीफायर मैच में बंगाल वॉरियर्स को ज़बरदस्त शिकस्त दी | इस मैच में गुजरात ने बंगाल को 42-17 से हरा दिया । हालांकि बंगाल के पास फाइनल में जगह बनाने का अभी एक और मौका है। वह दूसरे क्वालीफायर में एलमिनिटेर-3 मैच की विजेता से भिड़ेगी। इस मैच को जीतने वाली टीम का मुक़ाबला फाइनल में 28 अक्टूबर को गुजरात से होगा। बंगाल ने पहले हाफ में गुजरात को थोड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे हाफ में वह कभी भी अपनी विपक्षी टीम के आस-पास भी नहीं दिखी। गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के स्टार रेडर सचिन तंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ अंक जुटाए। महेंद्र राजपूत ने आठ अंक लिए। बंगाल के स्टार रेडर जांग कुन ली सिर्फ एक अंक ही ले पाए जो बंगाल की हार की बड़ी वजह भी साबित हुआ। दीपक नरवाल और श्रीकांत तेवतिया ने क्रमश: पांच और चार अंक लिए।

Recommended