Unboxing | Asus | Pegasus | 4s - my opinions

  • 7 years ago
ताइवान की हैंडसेट निर्माता असूस ने चुपचाप अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन पेगासुस 4एस लॉन्च कर दिया है। नए पेगासुस 4एस के लॉन्च के साथ ही, कंपनी ने एलीट 18:9 डिस्प्ले क्लब ज्वॉइन कर लिया है जिसका हिस्सा अब अधिकतर स्मार्टफोन निर्माता हैं। फुल-व्यू डिस्प्ले के अलावा, Asus Pegasus 4S में एक ऑल मेटल बॉडी है और इसके रियर पैनल पर एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी, पेगासुस 4एस में 4030 एमएएच की बैटरी को फोन की ख़ासियत बता रही है।

लेकिन, अभी नए असूस पेगासुस 4एस स्मार्टफोन की कीमत वउपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जल्द ही इस हैंडसेट के चीन में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। असूस पेगासुस 4एस की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया 5.7 इंच डिस्प्ले जो एचडी+ (720x1440 पिक्सल्स) स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है।

Sponsored Content by TaboolaStrategic Management Certification from IIM Rohtak - Why you should apply?Talentedge | IIM Rohtak


हैंडसेट में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर है। पेगासुस 4एस 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। फोन में रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाला एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंगं क्षमता के साथ आता है। आगे की तरफ़ फोन में एक 8 मेगापिक्सल सेंसर है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाले इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है। डुअल सिम डिवाइस 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। यह फोन स्टार ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 152.6x72.7x8.8 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम है। असूस पेगासुस 4एस स्मार्टफोन के चीन में लॉन्च होने की जानकारी को सबसे पहले गिज़्मोचाइना द्वारा सार्वजनिक किया गया।