Union Budget 2018: No changes in Income Tax slabs | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Budget 2018 impact on common man: Union Budget 2018 is being presented today. Finance Minister Arun Jaitley is presenting the Modi government's India Budget 2018 in Parliament. Budget 2018 India Income Tax slab is a major disappointment for common man. Arun Jaitley has not made changes in budget 2018 tax slab. Income tax in budget 2018 will remain the same as current slab.

सरकार के आम बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव की उम्मीद थी... लेकिन मध्यम वर्गीय को बजट में मायूसी हाथ लगी है. सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. टैक्स छूट सीमा 2.5 लाख रुपए ही होगी. जबकि टैक्स बचाने की सीमा 1.50 लाख रुपए ही होगी. हालांकि, इनकम टैक्स को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इनकम टैक्स देने वालों की संख्या पिछले कुछ समय में बढ़ी है. नोटबंदी से करीब 1000 करोड़ रुपए ज्यादा टैक्स आया. नोटबंदी के बाद करीब 85.51 लाख नए टैक्सपेयर जुड़े हैं. इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव न करके सरकार ने क्या राजनीतिक जोखिम लिया है...

Recommended