villegers went on jal satyagrah

  • 6 years ago
एक रोज पहले दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हटवा गांव न जाने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। गांव के 30 महिला-पुरुष घाघरा के बीच धार में चले गए। उनका कहना था कि सीएम को अफसरों ने यहां की हकीकत नहीं देखने दी। पांच घंटे मान मनौव्वल के बाद प्रशासन आंदोलनकारियों को वापस ला सका।

Recommended