IPL 2018 MI vs RCB: Rohit Sharma is set to break this special record of David Warner |वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Mumbai Indians skipper Rohit Sharma is set to break the most IPL fifties record of David Warner. Rohit Sharma is just three fifties behind Sunrisers Hyderabad ormer captain. Besides all this, gautam gambhir holds the record of most IPL fifties. Watch this video for more details.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा. लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 94 रन ठोंक डाले | ये रोहित के आईपीएल करियर का 33वां फिफ्टी है. सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित अब तीसरे नम्बर पर हैं | आपको बता दें, आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर के नाम है. गौतम ने अब तक 152 मैचों में कुल 36 अर्द्धशतक बनाए हैं | वहीं, दूसरे स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर काबिज है | जिन्होंने सिर्फ 114 मैच में ही 36 अर्द्धशतक लगाए हैं | वो जल्द ही डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते है |

Recommended