RBI गवर्नर Urjit Patel ने क्यों दिया इस्तीफा, वजह आई सामने | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
RBI Governor Urjit Patel has decided to step down with immediate effect just few days ahead of the crucial RBI board meeting on December 14 citing personal reasons."On account of personal reasons, I have decided to step down from my current position effective immediately. It has been my privilege and honour to serve in the Reserve Bank of India in various capacities over the years. The support and hard work of RBI staff, officers and management has been the proximate driver of the Bank’s considerable accomplishments in recent years. I take this opportunity to express gratitude to my colleagues and Directors of the RBI Central Board, and wish them all the best for the future," Patel said in a statement.

#RBIgoverner #UrjitPatel #UrjitPatelresigns

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताई है. हालांकि कहा जा रहा है कि गवर्नर उर्जित पटेल और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद और तनातनी की स्थिति थी. हालांकि पिछले दिनों आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद खबर आई थी कि सरकार और उर्जित पटेल के बीच चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन सोमवार को अचानक उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उर्जित पटेल ने अपने बयान में कहा, 'मैं व्यक्तिगत कारणों की वजह से तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. बीते वर्षों में आरबीआई में काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही. इस दौरान आरबीआई के अधिकारियों, प्रबंधन और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला. मैं आरबीआई बोर्ड के सभी निदेशकों और सहकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं''.

Recommended