दुकानों की सुरक्षा में चौकीदार ने लगा दी जान की बाजी, देखें चौंका देने वाली घटना के सीसीवीटी फुटेज

  • 5 years ago
Watchman murdered in Gwalior see CCTV footage

चोरी की नियत से घुसे चोर ने मार्केट में मौजूद एक चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर वहां से भाग गया, मगर पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

दरअसल, तारागंज निवासी मोतीलाल चौरसिया 8 साल से महाराज बाड़े के पास बनी पंडित गुलाब मार्केट में चौकीदारी करता था। रविवार रात 2 बजे एक चोर मार्केट के अंदर घुस आया। जब चौकीदार को पता चला तो उसने अपनी जान की परवाह किए बिना चोर से सामना किया। इसी दौरान चोर ने किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद चोर दुकानों के सिर्फ ताले तोड़कर बिना चोरी किए ही वहां से भाग गया। सुबह दुकान पहुंचे तो उन्हें चौकीदार जमीन पर मुंह के बल लेटा हुआ मिला। परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सबने उसे सीधा करके देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Recommended