Income Tax में बड़ी राहत देने की तैयारी में Modi Govt ! | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The income tax law of the country may be seen to change very soon… After taking all steps to accelerate the economy, now the Modi government is preparing to give big relief by making changes in income tax slab. According to the media report, the committee on direct tax code has recommended reducing the income tax burden from the middle class. If this happens then the middle class of the country will pay a big relief. Let us know what changes the government can make in the tax slab.

देश के इनकम टैक्स कानून में बहुत जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है... अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी के लिए तमाम कदम उठाने के बाद अब मोदी सरकार इनकम टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव कर बड़ी राहत देने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्ट टैक्स कोड पर बनी समिति ने मध्यम वर्ग से इनकम टैक्स का बोझ कम करने की सिफारिश की है.अगर ऐसा होता है तो देश के उस मिडिल क्‍लास को बड़ी राहत मिलेगी जो टैक्स का एक बड़ा हिस्सा चुकाता है. आइए जानते हैं कि सरकार टैक्‍स स्‍लैब में क्‍या बदलाव कर सकती है.र्सनल इनकम टैक्स की दरों के मामले में समिति ने 5, 10 और 20 फीसदी के तीन स्लैब की सिफारिश की है, जबकि अभी 5, 20 और 30 प्रतिशत की दर से इनकम टैक्स वसूला जाता है. समिति का सुझाव है कि ऐसा करने से टैक्‍स चोरी रोकी जा सकेगी.

#IncomeTax #ImcomeTaxSlabs #PMModi

Recommended