चीड़ की सुईयां बेहद उपयोगी , चीड़ की पत्ती से बनता है सुन्दर सामान, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देता चीड़,

  • 4 years ago
दोस्तों चीड़ का पेड़ अत्यंत ही सुंदर तथा गुणकारी होता है ।इसकीछाल में किसी औजार से घाव करने पर एक प्रकार का गोंद निकलता है जिसे गंध बिरोजा या श्रीवास भी कहा जाता है। चीड़ के पेड़ से तारपीन का तेल भी निकाला जाता है ।इसकीसूखी पत्तियों से घरेलू उपयोग में लाए जाने वाले तथा सजावट के सामान भी तैयार किए जाते हैं ।

Recommended