Irfan Pathan predicts the winner of India and Australia ODI series | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Irfan Pathan reckons that India have the edge over Australia going into the three-match ODI series. . Last year, the Aussies beat the Men in Blue 3-2 at the latter’s home after going 0-2 down in the series. The upcoming ODIs gets underway on Tuesday, January 14 at the Wankhede Stadium in Mumbai. Rajkot and Bengaluru are the hosts for the last two matches on January 17 and 19 respectively.

आगामी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज को लेकर इरफ़ान पठान ने बड़ा बयान दिया है. इरफ़ान पठान ने कहा है कि टीम इंडिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी. भारत को होम कंडीशंस का फायदा मिलेगा. बता दें, 14 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने आयी थी. तो भारत को कंगारुओं ने वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था. जबकि टी20 सीरीज में भी 2-0 से सफाया किया था.

#IrfanPathan #TeamIndia #Australia #INDvsAUS

Recommended