Delhi Eletion: Rajnath Singh बोले- BJP को नफरत से मिली जीत नहीं चाहिए। Oneindia Hindi

  • 4 years ago
The issue of protests against the CAA and NRC has been overshadowed in the Delhi Assembly elections. Defense Minister Rajnath Singh has given a big statement on Wednesday. He said that BJP does not want to come to power in Delhi with the help of hatred. Such a victory would be unacceptable for the party. He said that as the Defense Minister of the country, I assure the Muslims of the country that they will not be able to put a finger on them.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मुद्दा छाया हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत के सहारे दिल्ली की सत्ता में नहीं आना चाहती. इस प्रकार की जीत पार्टी को अस्वीकार्य होगी. उन्होंने कहा कि देश का रक्षा मंत्री होने के नाते मैं देश के मुस्लिमों को भरोसा दिलाता हूं कि उनको कोई उंगली भी नहीं लगा पाएगा.

#RajnathSingh #DelhiElection #BJP

Recommended