Kumar Sangakkara praises Babar Azam and compares him with Virat Kohli |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Kumar Sangakkara praises Babar Azam and compares him with Virat Kohli. “I have watched Babar Azam for a long time. I actually played with him for Karachi Kings. He is an exceptional player, one of the best in the world, in terms of Virat Kohli, Kane Williamson and Joe Root. He seems to adapt to every format very easily, he is a very special player,” Sangakkara was quoted as saying in an interview with Cricket Pakistan.

महान विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने जमकर तारीफ की है. पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ़ में संगकारा ने बड़ी बात कह दी है. संगकारा के मुताबिक़ बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. और मौजूदा समय में वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. तीनों फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जा रही है. कुमार संगकारा ने कहा, " मैं लम्बे समय से बाबर आजम को देख रहा हूँ. पाकिस्तान सुपर लीग में उनके साथ कराची किंग्स के लिए खेल भी चूका हूँ. मुझे लगता है कि वो इस समय विराट कोहली, केन विलियम्सन और जो रुट जैसे वर्ल्ड क्लास बैट्स मैन की लीग में खुद को स्थापित कर लिया है. जो किसी भी फॉर्मट में खुद को ढाल सकते हैं. "

#KumarSangakkara #BabarAzam #ViratKohli

Recommended