कैराना: लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 12 लोग हुए गिरफ्तार

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने नगर को लाॅक डाउन कर रखा हैं। वही 3 घंटे के लिए सब्जी, फल, दूध, परचून की दुकानें खोली गई। जिसके बाद नगर वासियों ने जरूरत का सामान खरीदा। लाॅक डाउन के तीसरे दिन डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक 3 घंटे के लिए सब्जी, फल, किरयाना की दुकानें की खोली गई। वही दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पालिका की ओर से गोल घेरे बनाए गए हैं। जिसमें लोगों ने गोल घेरे में खड़े होकर सामान खरीदा। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को लाॅक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके अलावा 12 वाहनों के चालान करने के साथ ही 4 गाड़ियां सीज की गई। वहीं बाजारों में प्रशासन की ओर से 3 घंटे के लिए खरीदारी की छूट मिलने पर बाइके पूरी तरह प्रतिबंध कर दी गई हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहें। बाइक लेकर कोई व्यक्ति ने आए। अगर कोई व्यक्ति बाइकों पर दिखाई देगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Recommended