Corona के खिलाफ Vaccine बनाने के करीब India, UoH में Testing जारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Hyderabad has joined the scientific race to find a vaccine for novel coronavirus. A researcher from University of Hyderabad (UoH) has already developed a “vaccine candidate”, crossing the first hurdle in developing a new vaccine that could help prevent the spread of Covid-19.

ये वैक्सीन कैंडीडेट्स स्मॉल कोरोना वायरल पेपटाइड्स मॉलेक्यूल्स हैं, जिनका इस्तेमाल सेल द्वारा इम्यून रेसपॉन्स को ट्रिगर करने के लिए किया जाता है, ताकि वो खत्म हो जाएं जो इन वायरल पेप्टाइड्स को संरक्षण दे रही हैं। इन एपिटोप्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि इनका इस्तेमाल पूरी जनसंख्या को वैक्सीनेट करने के लिए किया जा सके। स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की डॉ. सीमा मिश्रा को उम्मीद है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन जल्द ढूंढ लिया जाएगा।

#Coronavirus #CoronavirusinIndia #COVID-19Vaccine #HyderabadUniversity

Recommended