Lockdown से 50 फीसदी Economy हुई Unlock, निकल पड़ेगी Rural economy | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
ndustrial units located in rural areas will be allowed to function from April 20 under fresh government guidelines issued on Wednesday for enforcing the second phase of the coronavirus lockdown, while all kinds of public transport has been barred and opening of public places prohibited till May 3. The units in rural areas will be able to operate only if they follow social distancing norms.

गाइडलाइन में ग्रामीण इलाकों में चलने वाले लगभग सभी उद्योग-धंधों को इजाजत दे दी है। उन इलाकों में परंपरागत उद्योग तो चलेंगे ही, नयी तकनीक से चलने वाले आईटी पेरिफेरल उद्योग को भी काम करने की इजाजत मिल गई है। सरकार ने गांव में कुछ शर्तों के साथ मनरेगा मजदूरों से भी काम करवाने की इजाजत दे दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार समय देशभर में करीब 12 करोड़ एक्टिव मनरेगा मजदूर हैं, जिससे करीब 5.50 करोड़ परिवार बनता है।

#Coronavirus #Lockdown #HomeMinistry #LockdownGuideline

Recommended