कश्मीर: 2 सालों में 360 से ज्यादा मारे गए आतंकी, घटी है आतंकियों की उम्र, देखें गद्दारों पर आखिरी प्रहार

  • 4 years ago
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के चलते एक चौंका देने वाला आंकड़ा सामने आया है। इन आंकड़ों के अनुसार कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की 'अपनी उम्र' घटी है और पिछले 2 साल से भी कम वक्त में 360 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए हैं। सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के डायरेक्टर जनरल राजीव राय भटनागर ने एक इंटरव्यू में यह बात कही। मिशन क्लीन में देखें कैसे कश्मीर में सेना आतंकवादियों पर लगा रही है लगाम।

Recommended