Vande Bharat Mission : Bangladesh में फंसे Jammu Kashmir के छात्र स्वदेश लौटे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amidst the corona virus epidemic, the Indian government is busy returning home to its 'people' trapped in other countries. Medical students of Jammu and Kashmir (stranded in Dhaka, Bangladesh) were brought back to the country under the Vande India Mission. These students were stuck in Bangladesh due to the corona virus epidemic. After returning to their hometown, these students took care of the Indian government and Bangladesh. Thanked the Embassy of India

कोरोना वायरस की महामारी के बीच भारत सरकार दूसरे देशों में फंसे 'अपने लोगों' को घर वापस लौटाने में जुटी है. वंदे भारत मिशन के तहत बांग्‍लादेश के ढाका शहर में फंसे जम्‍मू-कश्‍मीर ( के मेडिकल स्‍टूडेंट्स को देश वापस लाया गया. कोरोना वायरस की महामारी के चलते ये स्‍टूडेंट बांग्‍लादेश में फंसकर रह गए थे. वतन लौटने के बाद इन स्‍टूडेंट्स ने भारतीय सरकार और बांग्‍लादेश स्थित भारतीय दूतावास के प्रति आभार जताया है. एक छात्रा ने कहा कि इस दौरान हमें भारतीय दूतावास से पूरा सहयोग मिला. उसने कहा कि लॉकडाउन में फंसने के दौरान मुझे भारत सरकार, बांग्‍लादेश स्थित भारतीय दूतावास और कॉलेज का पूरा सहयोग मिला. एक छात्र ने भी कहा कि मैं विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास का शु्क्रगुजार हूं जो मुसीबत के वक्‍त पर हमारी मदद के लिए आगे आए हैं, मैं उनका शुक्रगुजार हूं.

#VandeBharatMission #JammuKashmir

Recommended