Jyoti Kumari को trial का मौका देगी CFI, गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल पर पहुंची थी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Cycle Federation of India has called a 15-year-old girl Jyoti Kumari, who cycled 1200 km over a period of seven days, for trial.Joyti Kumari had travelled from Gurugram to Bihar, taking her ailing father to his native place amid the nation-wide lockdown imposed because of the coronavirus.The CFI Chairman Onkar Singh has confirmed saying that they will conduct Kumar's test.

साइकिल पर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंची ज्योति को भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) ट्रायल का मौका देगा। सीएफआई के निदेशक वीएन सिंह ने कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंची ज्योति को क्षमतावान करार देते हुए कहा कि महासंघ उसे ट्रायल का मौका देगा। अगर वह सीएफआई के मानकों पर थोड़ी भी खरी उतरती है तो उसे विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराई जाएगी।

#JyotiKumari #CFI #GurugramtoBihar

Recommended