शामली- ईद को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पुलिस ने की बैठक

  • 4 years ago
शामली में ईद के त्योहार को लेकर मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई। बैठक में लॉकडाउन में ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और घर पर नमाज अदा करने की अपील की गई। इस दौरान सभी ने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का समर्थन भी किया। बैठक का आयोजन एसडीएम सदर संदीप कुमार और सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जनपद में लॉकडाउन है। सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही की जंग में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलविदा जुमे की नमाज घरों में पढ़कर सहयोग दिया है, इसी तरह मुस्लिम समाज के लोग ईद पर भी शांति के साथ घर पर नमाज अदा करें और लॉकडाउन में सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि शासन ने मंदिर मस्जिद में हर प्रकार के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों से अपने घरों में ईद की नमाज अदा करने के साथ ही लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।

Recommended