This Day in Sports History :Kapil Dev Smashes 175 against Zimbabwe in 1983 World Cup| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On 18 June 1983, Dev played, arguably, the most important innings in Indian cricket history marking a turning point. Dev never lost his head, slowly accumulating his runs. He reached his 50 in the 26th over, but went into high gear to smash the next 50 runs in just 10 overs. Through this journey, he was ably assisted by Madan Lal, but it was the 126-run partnership with Syed Kirmani which saw the crowd running for cover under the barrage of sixes. Of the 126 runs, Kirmani scored 24 runs and remained not-out. Kapil Dev, meanwhile, scored 175 of the teams 266 runs.

1983 का विश्वकप हर मायनों में भारतीय टीम के लिए यादगार रहा. चाहे वो ग्रुप राउंड के मुकाबले में पहले वेस्टइंडीज के विजयी रथ रोकना हो. या फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव की 175 रनों की पारी हो या फिर भारत का फाइनल में विंडीज को हराकर विश्वकप जीतना हो. कमाल का रहा था विश्व कपिल देव के लिए भी और भारत के लिए भी. बहरहाल, आज 18 जून है और ये दिन कपिल पाजी के लिए काफी स्पेशल भी है. क्योंकि इसी दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे शतक कपिल देव ने लगाया था. उन्होंने 175 रनों की जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी. उस मैच में भारत ने नौ रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद कपिल बल्लेबाजी करने उतरे.

#KapilDev #Zimbabwe #TeamIndia

Recommended