Mohammed Shami returned to outdoor training after a gap of close to three months | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India fast bowler Mohammed Shami returned to outdoor training after a gap of close to three months. The right-arm pacer along with Jasprit Bumrah and Ishant Sharma forms an Indian pace attack that is regarded as one of the best in the world.

मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. शमी ने अपने सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने फार्म हाउस में गेंदबाजी का भरपूर अभ्यास कर रहे हैं, वीडियो में सबसे खास बात ये है कि क्रिकेटर का साथ कोई और नहीं बल्कि उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ दे रहे हैं. शमी अपने भाई कैफ को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

#MohammedShami #Outdoortraining #Indiafastbowler

Recommended