Indian Army: Mechanised Infantry जो हर युद्ध का होता है हीरो | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Mechanised Infantry Regiment is an infantry regiment of the Indian Army, comprising 27 battalions dispersed under various armoured formations throughout India. It is one of the youngest regiments in the army, and though it was formed as a result of lessons learned in the 1965 Indo-Pak War, to give infantry battalions greater mobility.

किसी भी देश में सेना के कई अग हो सकते हैं. लेकिन हर देश का सूरमा उसका पैदल सेना ही होता है. जी हां...दुनिया में कहीं भी कोई लड़ाई हो सभी लड़ाइयां आखिरकार इन्फेंट्रीमैन द्वारा ही जीते गए हैं। मैकेनाइज्ड इन्फैन्ट्री रेजिमेंट भारतीय सेना की एक पैदल सेना रेजिमेंट है हालांकि यह 26 बटालियनों में बंटी हुई है जो देश भर में फैली हुई हैं। ये सेना में सबसे कम उम्र रेजिमेंटों में से एक है, हालांकि इसका गठन 1965 के भारत-पाक युद्ध में सीखने के बाद किया गया ताकि पैदल सेना बटालियनों को अधिक से अधिक गतिशीलता दी जा सके।

#IndianArmy #MechanisedInfantry #OneindiaHindi

Recommended