Jeans के कारण पैर कटते-कटते बचा, कहीं आपकी ना आ जाए ये नौबत | Boldsky

  • 4 years ago
It would probably not be wrong to say that jeans are one of the most worn clothing in the world. It is not known how many styles come every year and from boys to girls, they definitely make them part of their wardrobe. However, these jeans can put you in great difficulty and in the worst case you may have to bite your leg or even die. We are not saying this to scare, but a woman has really faced such a situation.

शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि जींस दुनिया के सबसे ज्यादा पहने जाने वाले कपड़ों में से एक है। इसमें न जाने कितनी स्टाइल्स हर साल आती हैं और लड़कों से लेकर लड़कियां इन्हें अपने वॉरड्रोब का हिस्सा जरूर बनाती हैं। हालांकि, यही जींस आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है और सबसे बुरी स्थिति में पैर तक काटना पड़ सकता है या फिर जान भी जा सकती है। यह हम डराने के लिए नहीं कह रहे, बल्कि ऐसी स्थिति का एक महिला वाकई में सामना कर चुकी है।

#Jeans #dress #Danger

Recommended