Virender Sehwag opens up on cricketers hiding their real age | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Former Team India's Legendary Batsman Virendra sehwag is always known to entertain his fans by all means be it video or tweets. Viru has recently shared a video in which he is talking about cricketers hiding their age he is also giving the reason as to why cricketers hide their real age.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हो लेकिन वो अपने फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूलते। कभी कोई वीडियो तो कभी कोई ट्वीट कर के सहवाग वक्त वक्त पर अपने फैंस का मनोरंजन करते है। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग छाए हुए हैं, दरअसल सहवाग ने रविवार को भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने पूर्व साथी और दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ चुलबुले और फनी अंदाज में कॉमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। सहवाग का ये वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन इस वीडियो में वो ये बता रहे हैं की आखिर में क्रिकेटर्स अपनी उम्र क्यों छुपाते हैं।

#VVSLaxman #virendersehwagfunny #CricketNews

Recommended