India-China LAC Tension: Indian Army ने Ladakh में 6 नए ठिकानों पर बनाई मजबूत पकड़ | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
"The Indian Army has occupied six new heights between August 29 and the second week of September. The new hill features being occupied by our troops include the Magar hill, Gurung Hill, Recehen La, Rezang La, Mokhpari and the dominating height over Chinese positions near Finger 4," top government sources told ANI.

पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीन के साथ विवाद जारी है। वहीं भारतीय सेना ने LAC पर पिछले 20 दिन में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 6 नई पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया है। चीनी सेना भारतीय सेना पर हावी होने के वास्ते इन पहाड़ियों पर कब्जा करना चाहती थी। सरकारी सूत्रों से समाचार एजेंसी एएनआई को मिली जानकारी के मुताबिक, 29 अगस्त से सितंबर के दूसरे हफ्ते के बीच भारतीय सेना ने मगर हिल, गुरुंग हिल, रेचेन ला, रेजांग ला, मोखपारी और फिंगर चार के पास अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

#IndiaChinaTension #PLA #OneindiaHindi

Recommended