Diwali 2020: इस दिवाली कूड़े की बिजली से चमकेगी दिल्ली, कचरे से मिलेगा छुटकारा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday inaugurated the power and fertilizer plant from garbage coming out of Ghazipur's poultry market and vegetable market. The waste generated from the Ghazipur mandi will be generated daily with the help of the Waste to Power plant. There is a need to establish many such small plants in Delhi in the coming years for waste management.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गाजीपुर के पोल्ट्री मार्केट और सब्जी मंडी से निकलने वाले कूड़े से बिजली और खाद बनाने के प्लांट का उद्घाटन किया. गाजीपुर मंडी से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे से वेस्ट टू पावर प्लांट की मदद से बिजली बनाई जाएगी. दिल्ली में कचरा प्रबंधन के लिए आने वाले कुछ वर्षों में इस तरह के कई छोटे-छोटे प्लांट स्थापित किए जाने की जरूरत है.

#Diwali2020 #ArvindKejriwal #DelhiElectricityProduction

Recommended