सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर तहसील प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया

  • 4 years ago
अंबेडकरनगर। खसरा बनाने के नाम पर किसान से लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अकबरपुर तहसील प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। एसडीएम ने तहसीलदार को निर्देशित कर मामले में रिपोर्ट तलब की है। बताया जाता है कि संबंधित लेखपाल अक्सर विवादों में रहता है। बीते दिनों भी एक किसान ने घूस मांगने का वीडियो बनाया था। जानकारी होने पर लेखपाल ने फोन कर उसे धमकाने का प्रयास किया था। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया था। शासन प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद गरीबों, किसानों व पीड़ितों से रिश्वतखोरी का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें अकबरपुर तहसील में तैनात लेखपाल द्वारा एक किसान से खसरा बनाने के नाम पर 50 रुपए की मांग की जा रही है। किसान ने जब कहा कि उसने इसके पहले भी खसरा बनवाया था, लेकिन कोई पैसा नहीं लगा था। इस पर लेखपाल नाराज हो गया। 

Recommended