चोरों ने किया अंग्रेजी शराब की दुकान में हाथ साफ

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी। चोरों ने किया अंग्रेजी शराब पर हाथ साफ। बबौरी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने किया हाथ साफ। मोहम्मदी नगर के मोहल्ला बबौरी में मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान में दीवार काटकर चोरी। सुबह जानकारी होते ही पुलिस और आबकारी महकमा पहुंचा मौके पर। स्टाक की गिनती के बाद ही पता लगेगा की कितनी शराब हुई है चोरी। 

Recommended