Cricket Australia bans Adam Zampa for one BBL match for audible obscenity | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Australian spinner Adam Zampa will serve a one-match ban in the Big Bash League after being found guilty of audible obscenity when his team Melbourne Stars faced off against Sydney Thunder recently. Zampa's on-field remark was picked up by the stump mic. As a result, he will miss his side's upcoming BBL clash against the Hobart Hurricanes on January 2. Cricket Australia released a statement earlier and said Adam Zampa had accepted his charges. After an excellent start to their BBL season, Melbourne Stars have suffered back-to-back losses.

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जामपा पर एक मैच का बैन लगा है. एडम जाम्पा ने मैदान पर गाली गलौज की थी. जिसकी वजह से उन्हें मैच रेफरी ने एक मैच बैन करने का फैसला किया. आरोपों को एडम जाम्पा ने स्वीकार कर लिया है. यानी अब एडम जाम्पा अपना अगला बिग बैश लीग मैच नहीं खेल पाएंगे. ये घटना दरअसल पिछले दिनों हुई है, जब एडम जाम्पा सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेल रहे थे. सिडनी थंडर्स की बल्लेबाजी के समय 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैलम फर्ग्यूसन ने कट करते हुए सिंगल रन लिया. फर्ग्यूसन जब विकेट के बीच रन ले रहे थे तब जंपा ने उन्हें गाली थी जो कि स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई.

#AdamZampa #BBL2020 #CricketAustralia

Recommended