FIR registered against Yuvraj Singh over casteist remark during Insta live chat | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago
क्रिकेटर युवराज सिंह के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. पिछले साल दलित समाज के लिए की गई अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस ने संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. वकील एवं नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर पुलिस ने करीब 8 महीने के बाद यह एफआईआर दर्ज की है.

Former India cricketer Yuvraj Singh has landed in trouble as Haryana Police registered an FIR against the World Cup winner over a 'distasteful' and 'disrespectful' comment against Dalit society during an Instagram discussion from 2020.

#YuvrajSingh #RohitSharma #YuvrajSinghFIR

Recommended