Red Fort Violence Case: Delhi Police ने 20 और आरोपियों की Photos जारी की | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Delhi Police on Saturday released the photographs of 20 people who were allegedly involved in the violence that broke out at the Red Fort on Republic Day during the farmers' tractor parade, officials said. Police said they are scanning the videos and releasing pictures of people from them.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर लाला किला पर उपद्रव के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. पुलिस ने एक बार फिर आरोपियों की तस्वीर जारी की है. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा में कथित रूप से शामिल 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं है. अब इनके पहचान की प्रक्रिया भी तेज कर दी जाएगी. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी की दिल्ली में हुई हिंसा मामले में 12 लोगों की तस्वीरें जारी की.

#RepublicDayViolence #FarmersProtest #DelhiPolice #OneindiaHindi

Recommended