India vs England 3rd Test : Axar Patel, Ashwin, Rohit, 3 Big heroes in India's win | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Indian captain Virat Kohli lamented on the quality of batting that was on show from both sides in what he termed as a ‘bizarre’ Test match at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad even as his team notched up a commanding ten-wicket win to take a 2-1 lead in the four-match series. Bumrah and Ishant did not get a single over to bowl in the second innings and it was because the duo of Axar Patel and Ravichandran Ashwin ran riot on a turner. Axar claimed his third consecutive five-wicket-haul and his maiden ten-for and as expected, Virat Kohli was full of praise for the left-arm orthodox.

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने इंग्लैंड को दस विकेटों से हरा दिया है. टीम इंडिया को चौथी इनिंग्स में 49 रनों का टार्गेट मिला था. और भारत ने बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 25 रन तो शुभमन गीक 15 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इस मैच में कुल दो दिनों में ही तीस विकेट गिरे. 28 विकेट तो स्पिनरों ने लिए. दो विकेट पेसर को मिले. भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन किया. और पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर रोक दिया. इसके बाद इंग्लैंड के स्पिनरों ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 145 रनों पर भारत को रोका. 33 रनों की बढ़त के साथ भारत ने गेंदबाजी शुरू की. और अक्षर पटेल-अश्विन ने इंग्लैंड को 81 रनों पर समेट दिया. लिहाजा, 49 का लक्ष्य मिला था. और उसे आसानी से हासिल कर लिया भारत ने. अब सीरिज में भारत 2-1 से आगे है. इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं मैच में बढिया प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में

#TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma

Recommended