Good Friday: जानिए, यीशु मसीह के बलिदान दिवस को क्यों कहा जाता है 'गुड फाइडे' | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Good Friday is commemorated every year on a Friday that falls before Easter. Easter falls on the first Sunday after the Paschal Full Moon, which is calculated mathematically according to the Church’s Lunar calendar. This year, Good Friday falls on April 2, 2021. This day is observed right after Maundy Thursday, which marks the end of the Lenten season. It is observed by Christians all over the world.

आज पूरी दुनिया में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. प्रभु ईसा मसीह ने ज‍िस द‍िन अपने जीवन का बलिदान दिया था उस दिन शुक्रवार था। यह जानकारी बाइबिल से म‍िलती है। इसलिए उनकी याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है। व‍िश्‍व में अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग नामों से जानते हैं। कहीं इसे होली फ्राइडे तो कहीं ग्रेट फ्राइडे और कहीं इसे ब्‍लैक फ्राइडे भी कहते हैं। आइए इसके बारे में व‍िस्‍तार से जान लेते हैं. हालांकि सवाल उठता है कि यीशू के बलिदाल दिवस को गुड फ्राइडे के तौर पर क्यों मनाया जाता है. जबकि ये तो कष्ट का दिन था. मातम का दिन था. आइये जानते हैं.

#GoodFriday #Christian #OneindiaHindi

Recommended