MI vs RCB, IPL 2021 : Chris Lynn Hits huge six of Chahal ball in Chennai | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
It seems to have got hold of it. Just about. The ball dances down to get close to the pitch and swings down the ground. Bat face slightly turns but Chris Lynn's got enough meat to clear long-on. Six runs for Chris Lynn. Washington Sundar got the big wicket of Chris Lynn who was dismissed for 49. Kyle Jamieson broke the partnership between Lynn and Suryakumar Yadav as the latter got a leading edge and nicked it to AB de Villiers behind the stumps. Mumbai Indians suffered an early blow with skipper Rohit Sharma getting run out for 19.

क्रिस लिन, मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज. इन्हें आईपीएल सीजन 14 के पहले ही मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला. और क्या कमाल की पारी खेली. अपने डेब्यू मैच में पचासा जड़ने से सिर्फ एक रन से चूक गए. पर क्रिस लिन ने आरसीबी के गेंदबाजों को खूब धुना. ख़ास कर चहल को. पहली पारी के छठें ओवर में चहल गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद पर ही क्रिस लिन ने जमीन खोदकर छक्का मारा. बहुत बड़ा छक्का. क्रिस लिन के पैर के पास चहल ने यॉर्क कराने की कोशिश की थी. बस फिर क्या था. क्रिस लिन ने बल्ले को काफी नीचे लेकर गए. और जड़ दिया आसमानी छक्का. गेंद सीधे स्ट्रेट में छक्के के लिए चली गयी. गेंद इस दौरान काफी ऊँची रह गयी थी. और काइल जेमिसन ने बाउंड्री पर कैच लपकने की कोशिश भी की थी. लेकिन, गेंद उनकी पहुंच से दूर चली गयी.

#ChrisLynn #MIvsRCB #IPL2021

Recommended