Delhi Weekend Curfew: Delhi Police Commissioner ने पुलिसकर्मियों को दिया ये संदेश | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Corona has taken a terrible form in Delhi in the capital, on Wednesday, the number of patients in Delhi has now crossed 17 thousand. This has filled the beds in hospitals. It also has Delhi Police personnel. The government is trying to break the Corona transition chain. Along with the night curfew, steps are now being taken such as weekend lockdown and ban on the weekly market. Delhi Police Commissioner SN Srivastava has issued a video message amidst the ever increasing cases of Corona.

राजधानी में दिल्ली में कोरोना ने भयावह रुप ले लिया है, बुधवार को दिल्ली में एक दिन में मरीजों की संख्या अब 17 हजार के पार पहुंच गई है। इससे अस्पतालों में बेड भर गए हैं। इसमें दिल्ली पुलिस के जवान भी हैं। सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रयास कर रही है। नाइट कर्फ्यू के सााथ साथ अब वीकेंड लॉकडाउन और और वीकली मार्केट पर प्रतिबंध जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने एक वीडियो संदेश जारी किया है।

#Coronavirus #Delhi

Recommended