होंठ फटने का कारण । फटें होंठो पर एक बार लगाए ये होममेड लिपबाम मिलेगी राहत | Homemade Lip Balm

  • 3 years ago
The problem of dry lips is seen due to hot winds during summer season. However, it also has less water once. Actually, by not drinking enough water, the lips lose moisture and they start drying up. In this case, you should drink plenty of water. Apart from this, with the help of homemade balm, you can also get rid of this problem. Here we will show you how to make a natural balm, which will keep lips soft and pink.

गर्मियों के मौसम में चलने वाले गर्म हवाओं के कारण होंठ सूखने की समस्या काफी देखने को मिलती है। हालांकि इसका एक बार पानी कम पनी भी है। दरअसल, भरपूर पानी ना पीने से होंठों की नमी खो जाती है और वो सूखने लगते हैं। ऐसे में आपको भरपूर पानी पीना चाहिए। इसके अलावा आप होममेड बाम की मदद से भी इस समस्या की छुट्टी कर सकती हैं। यहां हम आपको एक नेचुरल बाम बनाने का तरीका बताएंगे, जो होंठों को मुलायम रखने के साथ गुलाबी भी बनाएगा।

Recommended