Corona Virus India का New Variant पर WHO REACTION बढ़ा रहा Tension| Boldsky

  • 3 years ago
Due to the second wave of Corona virus in the country, a large number of cases are being reported daily. Meanwhile, several reports have come out, which say that the variant of Corona found in India in this wave is also spreading a lot of infection. The World Health Organization (WHO) has also raised concerns over this variant of Corona. WHO has said that this variant is worrying. The Chief Scientist of the World Health Organization has also expressed concern over this variant. WHO's Chief Scientist Soumya Swaminathan had said that the Kovid-19 variant spreading in India is highly contagious and can also neutralize the vaccine. In an interview with AFP, Soumya Swaminathan warned that this feature of the epidemic that we are seeing in India today is indicating that it is a rapidly spreading variant. He said that variant B.1.617 was detected in India in October last year.

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से रोजाना बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि इस लहर में कोरोना का भारत में मिला वेरिएंट भी काफी संक्रमण फैला रहा है। कोरोना के इस वेरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह वेरिएंट चिंतित करने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट भी इस वेरिएंट पर चिंता जता चुकी हैं। डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा था कि भारत में फैल रहा कोविड-19 वेरिएंट काफी संक्रामक है और यह वैक्सीन को भी बेअसर कर सकता है। एएफपी के साथ एक इंटरव्यू में, सौम्या स्वामीनाथन ने चेतावनी दी कि महामारी का यह फीचर जो आज हम भारत में देख रहे हैं, वह संकेत दे रहा है कि यह एक तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। उन्होंने कहा कि भारत में पिछले साल अक्टूबर में वेरिएंट B.1.617 डिटेक्ट किया गया था।

#CoronaVirusIndiaNewVariant

Recommended