Corona से बचाने में Vitamin-D नहीं कारगर, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा । Boldsky

  • 3 years ago
A new study has made a shocking revelation about vitamin-D. It has been said that vitamin-D is not effective in protecting against corona virus. While a research at the beginning of the corona epidemic said that vitamin-D protects against infection and reduces the risk of death. But now McGill University of Quebec, Canada, found in its research that the body of a corona infected and healthy person No difference was found in the amount of vitamin D. It states that neither can patients be protected from infection due to excessive vitamin-D nor does it reduce the severity of infection. This study has been published in PLOS Medicine.

एक नए अध्ययन में विटामिन-डी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाने में विटामिन-डी कारगर नहीं है। जबकि कोरोना महामारी की शुरुआत में एक शोध में कहा गया था कि विटामिन-डी संक्रमण से बचाती है और मौत के खतरे को कम करती है।लेकिन अब कनाडा के क्यूबेक की मैकगिल यूनिवर्सिटी ने अपने शोध में पाया कि कोरोना संक्रमित और स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में विटामिन-डी की मात्रा में कोई अंतर नहीं मिला। इसमें कहा गया है कि न ही विटामिन-डी की अधिकता के कारण मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सकता है और न ही संक्रमण की गंभीरता में कमी आती है। यह अध्ययन पीएलओएस मेडिसिन में प्रकाशित किया गया है।

#VitaminD #Coronavirus

Recommended