India's para shooter Dilraj kaur now sells biscuits and chips in Dehradun | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Dilraj Kaur was recognised as one of the first international para shooting stars from India. Dilraj has won over two dozen national and international titles over her career.She said that she is asking for a government job on sports quota but nothing has happened. Dilraj, 34, now sells biscuits and chips from a roadside stall near Gandhi Park in Dehradun.


भारत में खेलों के प्रति सरकार का क्या रवैया रहता है इसकी गाहे बगाहे कोई न कोई दर्दनाक कहानी सामने आ ही जाती है, ऐसा नहीं है की सरकार इसके प्रति बिलकुल लापरवाह है लेकिन फिर तमाम सरकारी वादों के बाद भी आज भी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम उंचा करने वाले खिलाड़ी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं, देहरादून में भारत की पहली महिला दिव्यांग शूटर दिलराज कौर को सड़क के किनारे चिप्स, नमकीन और बिस्किट बेचते देख कठोर से कठोर व्यक्ति का दिल रो पड़ेगा।


#DilrajKaur #Parashooter #Dehradun
Recommended