Diabetes Patient की 1 गलती से Frozen Shoulder का खतरा, Symptoms चौंका देंगे | Boldsky

  • 3 years ago
You must have heard about Frozen Shoulder often, but until it is dealt with, its seriousness is not known. People facing diabetes often have to go through this problem. According to the American Diabetes Association, more than 10 to 20 percent of people with diabetes have problems with frozen shoulder. At the same time, 2 to 5 percent of the people in the general population suffer from this problem. Why there is a frozen shoulder in diabetes, how can we avoid it, let us know in detail about this. Let us first know what is a frozen shoulder? Frozen shoulder is called adhesive capsulitis. This happens when the shoulder joints swell and become stiff. It is one of those conditions that develops slowly. When there is a lack of mobility in the ball and socket joint of the shoulder, they are unable to move and become frozen. In this condition the person does not know to raise his hand. In some cases, any type of movement causes pain. Even one has to face pain in buttoning the shirt.

फ्रोजन शोल्डर (Frozen Shoulder) के बारे में आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन जब तक इसका सामना नहीं होता तब तक इसकी गंभीरता का अंदाजा नहीं होता। डायबिटीज (Diabetes) का सामना कर रहे लोगों को अक्सर इस समस्या से गुजरना पड़ता है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार 10 से 20 प्रतिशत से अधिक लोगों को डायबिटीज में फ्रोजन शोल्डर (Diabetes and frozen shoulder) की परेशानी होती है। वहीं जनरल पॉपुलेशन में 2 से 5 प्रतिशत लोग इस समस्या से ग्रसित होते हैं। डायबिटीज में फ्रोजन शोल्डर क्यों होता है इससे कैसे बच सकते हैं आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं। पहले जान लेते हैं फ्रोजन शोल्डर होता क्या है? फ्रोजन शोल्डर को एडहेसिव कैप्सूलाइटिस (Adhesive capsulitis) कहा जाता है। ऐसा तब होता हे जब शोल्डर के जॉइंट सूज जाते हैं और स्टिफ हो जाते हैं। यह उन कंडिशन में से एक है जो धीरे-धीरे विकसित होती है। जब शोल्डर की बॉल और सॉकेट जॉइंट (Socket joint) में मोबेलिटी (Mobility) की कमी हो जाती है तो वे मूव नहीं कर पाते और फ्रोजन (Frozen) हो जाते हैं। इस कंडिशन में व्यक्ति अपना हाथ नहीं उठा पता। वहीं कुछ मामलों में किसी भी प्रकार के मूवमेंट से दर्द होता है। यहां तक कि व्यक्ति को शर्ट के बटन लगाने में भी दर्द का सामना करना पड़ता है।

#DiabetesFrozenShoulder

Recommended