Deepak Hooda leaves Baroda team after fight with Krunal Pandya| Oneindia Sports

  • 3 years ago


Former India cricketer Irfan Pathan slammed the Baroda Cricket Association after promising all-rounder Deepak Hooda decided to leave Baroda ahead of the upcoming domestic season. Hooda, who had fall out with captain Krunal Pandya during the Syed Mushtaq Ali Trophy, is reportedly planning to join Rajasthan. Pathan, who has played most of domestic cricket for Baroda, said it is ‘utterly disappointing’ to learn that a ‘promising cricketer’ like Hooda is leaving the team.

Deepak Hooda ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. अब बड़ौदा टीम के लिए नहीं खेलेंगे. क्रिकेट खेलेंगे लेकिन किसी दूसरी टीम के लिए. Krunal Pandya के साथ हुई लड़ाई की वजह से Deepak Hooda ने कहीं न कहीं ये फैसला लिया है. Deepak Hooda के इस फैसले से पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan हैरान हैं और उन्होंने दुःख जताया है. Irfan Pathan ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,“भारतीय टीम की संभावित सूची में शामिल होने वाले कितने खिलाड़ियों को क्रिकेट संघ छोड़ेंगे? Deepak Hooda का बड़ौदा क्रिकेट छोड़ना एक बहुत बड़ी क्षति है. वह आसानी से दस साल के लिए अपनी सेवाएं दे सकते थे क्योंकि वह अभी भी युवा है. एक बरोडियन के रूप में यह पूरी तरह से निराशाजनक है!”

#IrfanPathan #DeepakHooda #KrunalPandya

Recommended