Virender Sehwag feels Devdutt Padikkal ideal replacement for Shikhar Dhawan| Oneindia Sports

  • 3 years ago



Former India batsman Virender Sehwag heaped huge praise on young opener Devdutt Padikkal and claims he has the potential to replace Shikhar Dhawan when he retires. Padikkal has been a consistent performer with the bat for Royal Challengers Bangalore in the 2020 and 2021 editions. The southpaw was the highest run-getter for RCB last season and in 2021 he levelled up his game by smashing his maiden IPL century.

Shikhar Dhawan. अपने करियर के शायद आखिरी दौर में है. कब तक क्रिकेट खेलेंगे? या कब तक ओपनिंग करेंगे किसी को पता नहीं? और अब तक उनकी जगह लेने के लिए इतने खिलाड़ी आए गए हैं कि पूछिये ही मत. लेकिन कौन खिलाड़ी Dhawan की जगह ले सकता है? इसकी भविष्यवाणी सहवाग ने कर दी है. Sehwag ने कहा है कि Devdutt Padikkal धवन की जगह लेने वाले हैं. सहवाग को भरोसा है कि इस खिलाड़ी में दम और काबिलियत है. Sehwag ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, मैं उन्हें सच में प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि जिस तरह से उन्होंने एक-दो पारियां खेली हैं साथ ही आइपीएल में शतक भी लगाया है वो कमाल का था. अगर Shikhar Dhawan जाते हैं तो देवदत्त उनके आइडियल रिप्लेसमेंट होंगे.

#Sehwag #TeamIndia #DevduttPadikkal

Recommended