Durga Puja Pandal 2021: दुर्गा पूजा पंडाल भव्य दर्शन | Durga Puja Pandal Hopping FULL VIDEO |Boldsky

  • 3 years ago
Durga Puja 2021: A different form of Durga Puja is seen every year in West Bengal. Although last time the corona infection had completely stopped it, but this time people are leaving for the darshan of Durga Puja pandal, while avoiding corona. People have been requested by the government to compulsorily wear masks, use sanitizers and maintain social distance, following the corona protocol. At the same time, going inside the big pandals has also been banned. People have to see their favorite and famous pandal from outside. The puja pandal management has made the entry gate so big that the visitors can see the mother from outside. By the way, people from far and wide reach here to see this festival, which is celebrated for 10 days. Watch The FULL VIDEO of Durga Puja Pandal Hopping From Purulia, West Bengal.

पश्चिम बंगाल में हर साल दुर्गा पूजा का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. हालांकि पिछली बार कोरोना संक्रमण ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी लेकिन इस बार कोरोना से बचते हुए लोग दुर्गा पूजा पंडाल के दर्शन के लिए निकल रहे हैं. सरकार की तरफ से लोगों से गुजारिश की गई है कि कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें. वहीं बड़े पंडालों के अंदर जाने पर भी रोक लगा दी गई है. लोगों को अपने पसंदीदा और फेमस पंडाल को बाहर से ही देखना पड़ रहा है. पूजा पंडाल प्रबंधनों ने एंट्री गेट को इतना बड़ा बनाया है कि दर्शनार्थी बाहर से ही मां को देख सकते हैं. वैसे तो 10 दिन तक मनाए जाने वाले इस उत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. वीडियो में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर के चुनिंदा भव्य पंडालों के दर्शन करेंगे ।

#DurgaPujaPandal2021

Recommended