Kw Srishti Society Viral Video। लिफ्ट में फंसा 10 साल का बच्चा। Child Got Stuck In Lift। Ghaziabad

  • 3 years ago
Kw Srishti Society Viral Video। लिफ्ट में फंसा 10 साल का बच्चा। Child Got Stuck In Lift। Ghaziabad
#GhaziabadViralVideo #ChildStuckInLift #KwSrishtiSocietyViralVideo

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में 10 साल का बच्चा 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। सोसायटी के जी टावर में दोस्त से मिलने जा रहा ईवान भारद्वाज के 12वें तल पर पहुंचते ही लिफ्ट बंद हो गई और उसके बाद 50 मिनट तक बच्चा लिफ्ट से बाहर निकलने की मशक्कत करता रहा। लिफ्ट में लंबे समय तक फंसे रहने से बच्चे का दम घुटने लगा। बच्चे ने लिफ्ट में ही सारे कपड़े उतारकर फेंक दिए। करीब 45 मिनट बाद लिफ्ट के पास से किसी के गुजरने और बच्चे की आवाज आने पर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। मामले में परिजनों ने सोसायटी के बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Recommended