जिला प्रशासन की बातें झूठी,ओमिक्रॉन को लेकर बस अड्डे पर नहीं हो रही किसी की जांच

  • 3 years ago





कानपुर में कोरोना के नए वैरीएंट ओमिक्रान के मद्देनजर शहर के सबसे बड़े झकरकटी बस अड्डे पर किसी भी संदिग्ध की आरटी पीसीआर जांच नहीं की जा रही लेकिन प्रशासन दावे बहुत बड़े-बड़े कर रहा है। कि हमारी कई टीमें बना दी गई है जो बस अड्डे पर संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसी आर जांच करती हैं ।लेकिन सारे दावे यहां पर फेल नजर आए हैं अमर उजाला की टीम जब यहां पहुंची तो बस अड्डे के किसी कोने पर भी मेडिकल की कोई टीम नजर नहीं आई ना ही कोई संदिग्ध यात्रियों की जांच करता हुआ दिखाई दिया।

Recommended