चेहरे पर पिंपल की वजह चौंकाने वाली, चीनी और दूध के सेवन से बढ़ता है खतरा | Boldsky

  • 2 years ago
Acne is one of the common problems faced by men and women alike. These can happen due to many reasons, such as hormonal imbalance, stress, wrong and unbalanced diet, wrong hair care methods etc. However, many people believe that acne occurs only during adolescence. This is an illusion with no truth in it. Acne can also develop in people in their 30s and 40s, especially women . acne at this age can be due to many reasons.'It is a common misconception that acne occurs only in adolescence. There are many such women coming to us who are getting acne for the first time at the age of 30 and 40. There is no one reason for this, but it happens due to many reasons.

मुहांसे पुरुषों और महिलाओं को समान रूप से होने वाली आम समस्याओं में से एक हैं. ये कई कारणों से हो सकते हैं, जैसे- हार्मोन का असंतुलन, तनाव, गलत और असंतुलित खानपान, बालों की देखभाल के गलत तरीके आदि. हालांकि, बहुत से लोग मानते हैं कि मुहांसे केवल किशोरावस्था के दौरान ही होते हैं. ये एक भ्रम है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. मुहांसे 30 और 40 की उम्र में भी लोगों, खासकर महिलाओं में विकसित हो सकते हैं. इस उम्र में मुहांसे कई कारणों से हो सकते हैं. डॉ. पंथ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए मुहांसों से जुड़ी बातें साझा की हैं. 'यह एक आम गलत धारणा है कि मुहांसे केवल किशोरावस्था में ही होते हैं. हमारे पास बहुत सी ऐसी महिलाएं आ रही हैं जिन्हें पहली बार 30 और 40 की उम्र में मुहांसे हो रहे हैं. इसका कोई एक कारण नहीं है बल्कि यह कई कारणों से होता है.' डॉ. आंचल पंथ ने महिलाओं में 30 और 40 की उम्र में मुहांसे होने को लेकर कुछ कारण बताए हैं ।

#ChehreParPimple

Recommended