MP: VC पर आरोप- दीक्षांत समारोह की आड़ में कॉलेजों से मांगे 21-21 हजार

  • 2 years ago
छतरपुर. महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी (Maharaja Chhatrasal University) के कुलपति (Chancellor) पर आरोप है कि उन्होंने कॉलेजों (Colleges) से दीक्षांत समारोह (Convocation) के नाम पर 21 हजार रुपए मांगे हैं। इन आरोपों के साथ एक पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। यह पत्र वाइस चांसलर (VC) के लेटरहेड पर लिखा गया है, जिस पर उनके साइन भी हैं। यह पत्र विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को लिखा गया। इसमें हर प्राचार्य से 21 हजार की राशि मांगी गई। इसमें उल्लेख है कि यह राशि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आने वाले राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) को स्मृति चिन्ह भेंट करने के लिए है। हालांकि, वीसी ने इस पूरे मामले को झूठा बताया है।

Recommended