PM Modi ने Amrita Hospital का किया उद्घाटन, Ma Amrita से ऐसे लिया आशीर्वाद | वनइंडिया हिंदी *News

  • 2 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब-हरियाणा दौरे(PM modi in Haryana) पर है. माता अमृतानंदमयी (Mata Amritanandamayi Devi) की ओर से फरीदाबाद में बनवाए गए देश के सबसे बड़े अस्‍पताल का उद्घाटन करने पीएम मोदी पहुंचे थे। हरियाणा के फरीदाबाद में आज भारत के प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े 2600 बेड वाले मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Amrita Hospital) का उद्घाटन किया। इस दौरान माता अमृतानंदमयी और पीएम मोदी दोनों ऐसे मिले जैसे कोई बेटा बरसों बाद अपनी मां से मिलने आता है. अस्पताल से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद खास है। पीएम जैसे ही अस्पताल में अंदर आते हैं। वो माता अमृतानंदमयी के पैरों को छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए। वहीं पीएम मोदी का माता अमृतानंदमयी ने ऐसे स्वागत किया कि सब देखते रह गए।

#NarendraModi #Faridabad #AmritaHospital #MataAmritanandamayiDevi

PM Modi With Amritanandamayi Devi, Super Specialty Amrita Hospital Faridabad, Super Specialty Hospital in Faridabad, PM Modi at inauguration of Amrita Hospital in Faridabad,Haryana Legislative Assembly Election, सुपर स्पेशियलिटी अमृता अस्पताल फरीदाबाद, फरीदाबाद में सुपर स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल, हरियाणा विधान सभा चुनाव,कौन हैं माता अमृतानंदमयी ,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended