G20 Summit 2023 India: Bharat Mandapam में Nataraja Statue क्यों लगाई गई, Reason History Reveal

  • 9 months ago
भारत मंडपम में लगी ये नटराज की प्रतिमा दुनिया में सबसे ऊंची नटराज प्रतिमा बताई जाती है. ये 28 फीट ऊंची, 18 टन वजनी है और इसे अष्‍टधातु से तैयार किया गया है. अष्‍टधातु में सोना-चांदी, रांगा, तांबा, पीतल, जस्ता, लोहा और कांसा होता है. हर धातु के अपने अलग गुण हैं. ज्‍योतिष में अष्‍टधातु का काफी महत्‍व माना गया है. ज्‍योतिष के मुताबिकअष्टधातु का संयोजन होने की वजह से कोई भी प्रतिमा अपने केंद्र के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. मन को शांत करती है और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाती है. यही वजह है कि देश के प्राचीन मंदिरों में अष्‍टधातु की मूर्तियां लगाई जाती थीं. वीडियो में देखें जी20 समिट 2023 इंडिया: भारत मंडपम में नटराज मूर्ति क्यों लगाई गई, किसने बनाई ?

This Nataraja statue installed in Bharat Mandapam is said to be the tallest Nataraja statue in the world. It is 28 feet high, weighs 18 tonnes and is made of Ashtadhatu. Ashtadhatu consists of gold-silver, ranga, copper, brass, zinc, iron and bronze. Every metal has its own different properties. Ashtadhatu is considered very important in astrology. According to astrology, due to the combination of Ashtadhatu, any idol transmits positive energy around its center. Calms the mind and enhances decision making ability. This is the reason why idols of Ashtadhatu were installed in the ancient temples of the country.

#BharatMandapamNatarajStatue

~HT.98~PR.111~ED.117~

Recommended