When Kapil Dev's sportsmanship cost India to defeat against Australia in 1987 WC | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
October 9, 1987. India and Australia were facing off in Chennai in a World Cup group game. It would go down to be remembered as a classic. Australia posted 270/6. India slipped from 207/2 to 265/9 and eventually were bundled out for 269. It was a one-run victory for the visitors and what a win it was. But this story is not about the epic conclusion of the match, rather it is about how our skipper's gesture of being a sport ultimately resulted in a loss for Team India.

साल 1987 के विश्वकप की बात है. ग्रुप ए के पहले मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थी. उस समय कपिल देव की टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी. हालाँकि, इन चार सालों में टीम आधी बदल गयी थी. कुछ नए चेहरे भी थे. कपिल देव के हाथों में टीम इंडिया की कमान थी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी नै थी. अनुभव की कमी थी. चेन्नई में मुकाबला खेला जा रहा था. कप्तान कपिल देव ने टॉस जीता और मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. डेविड बून और ज्यॉफ मार्श ने कंगारूओं को अच्छी शुरुआत दिलाई और 110 रन की नाबाद साझेदारी पूरी की. रवि शास्त्री ने बून को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई.

#KapilDev #Australia

Recommended